AIBE 19 Result 2024 Date:बार काउंसिल ऑफ इंडिया (AIBE) जल्द ही ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए नतीजों को जारी कर सकती है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, AIBE 19 का परिणाम आज रात तक या कल 29 जनवरी की दोपहर तक जारी किया जा सकता है। हालांकि, काउंसिल की तरफ से नतीजों की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं की गई है।
AIBE 19 Result 2024: कहां मिलेगा ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 परिणाम ?
ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
AIBE 19 Result 2024: कब हुई थी ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 ?
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 का आयोजन देशभर में 50 अलग अलग शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर, 2024 को कराया था, जिसके बाद 29 दिसंबर को इस एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी गई थी, जिस पर आपत्ति उठाने के लिए आपत्ति विंडो 30 दिसंबर तक खोली गई थी।
AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 में शामिल होने वाले उम्मीदवार कों इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंकों को श्रेणी के हिसाब से बांटा गया है, जिसमें जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक, एससी, एसटी, डिसेबल्ड उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
AIBE 19 Result 2024: ऑनलाइन कैसे देखें ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 परिणाम ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध AIBE 19 Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने दिखाई दे रहे ब्लैंक फील्ड में अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका AIBE 19 Result कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. AIBE 19 Result की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।