बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा 10 दिसंबर 2023 को ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) के 18वें एडिशन का आयोजन किया गया था, जिसके लिए देश भर के अलग अलग शहरों में एग्जाम सेंटर्स पर निर्धारित किए गए थे। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंसिल की तरफ से अनऑफिशियल आंसर की (AIBE 18 Answer Key 2023) को किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

अगर आपने भी ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) दिया है और AIBE 18 Answer Key 2023 का इंतजार कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए इस इससे जुड़ी सारी जानकारी।

AIBE 18 Answer Key 2023: इंटरनेट से ऐसे करें डाउनलोड

यहां ध्यान देने योग्य बात है कि, किसी भी परीक्षा का ऑफिशियल आंसर-की उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाता है। इसलिए एआइबीई 18 आंसर-की 2023 को allindiabarexamination.com पर अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद आंसर-की डाउन कर सकते हैं।

AIBE 18 Answer Key 2023: ऐसे दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां

allindiabarexamination.com पर अपलोड किए जाने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) आंसर-की को लेकर उम्मीदवारों की आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगी। अगर किसी भी उम्मीदवार को आंसर-की को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। मगर यहां ध्यान देने योग्य बात है कि उम्मीदवार को प्रति प्रश्न पर आपत्ति के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे बीसीआई ने निर्धारित किया है।

AIBE 18 Answer Key 2023: एग्जाम एक्सपर्ट करेंगे उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच

ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) की आंसर-की को लेकर उम्मीदवारों की तरफ से आई आपत्तियों की जांच बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा नियुक्त किए गए परीक्षा विशेषज्ञों के द्वारा की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच के नतीजे, जो फाइनल आंसर-की के अनुरूप होंगे उन्हें जारी कर दिया जाएगा।