AHSEC HS, 12th Result 2018 Date: Assam Higher Secondary Education Council यानी AHSEC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 मई 2018 को जारी करेगा। AHSEC के सिचव कमल गोगोई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नतीजे की घोषणा 31 मई को सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता कर की जाएगी। बोर्ड की आधिकारिक और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर विद्यार्थी नतीजे सुबह 11 बजे से देख सकेंगे। वहीं विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट्स उनके स्कूल्स से मिलेंगी। रिजल्ट आप ऑनलाइन वेबसाइट्स और स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए भी देख सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका। नतीजे देखने के लिए आप वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप examresults.net और indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
किसी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे चेक कर सकेंगे। वहीं ऐप से रिजल्ट देखने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं और रिजल्ट पाएं। 12वीं के नतीजे 31 मई तो 10वीं के नतीजे 25 मई को सुबह 9 बजे घोषित होंगे। आपको बता दें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 23 फरवरी से 22 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 850 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
गत वर्ष 2.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1,94,069 स्टूडेंट्स आर्ट्स, 37,350 ने साइन्स और 17,894 ने कॉमर्स की परीक्षा दी थी। वहीं गत वर्ष 10वीं के नतीजे 31 मई 2017 को घोषित हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 3.91 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। पास प्रतिशत 47.94 फीसदी रहा था। बीते 15 सालों में यह सबसे कम था।

