Assam Board AHSEC HS 12th Result 2019 Declared @s ahsec.nic.in, http://www.assamonline.in LIVE Updates: Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) आज 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 2.42 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। बोर्ड 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट बोर्ड ऑफिस से ले सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
AHSEC Assam Board HS 12th Result 2019: Check Here
AHSEC HSC परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 2,42,843 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 1,86,187 उम्मीदवार आर्ट्स के 37,455 उम्मीदवार साइंस के तथा 18,291 उम्मीदवार कॉमर्स के हैं। जिन ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वबेसाइट hsinfo.in, ahsec.nic.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com, knowyourresult.com, examresults.net, results.shiksha, exametc.com, schools9.com, assamresults.in, iresults.net, eduassam.com, assam.shiksha, assamonline.in पर भी चेक कर सकते हैं।
AHSEC Assam Board 12th Result 2019: Check Here
साल कॉमर्स के लिए कुल 17,797 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 87.79 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।
असम बोर्ड में इस बार 5303 स्टूडेंट्स की कॉमर्स में सेकंड डिवीजन आई है। इसके अलावा 42,436 स्टूडेंट्स की आर्ट्स में सेकंड डिवीजन आई है।
असम बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट अब वेबसाइट पर मौजूद है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 18572 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है।
स्टेप 1- अपने एसएमएस सर्विस पर पर जाकर ASSAM12ROLLNUMBER लिखें।
स्टेप 2- ASSAM12ROLLNUMBER लिखने के बाद 56263 नंबर पर भेजें।
स्टेपर 3- असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके मैसेज बॉक्स में होगा।
स्टेप 4- असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट को सेव कर सुरक्षित रख लें।
पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 1,45,281 छात्र पास हुए। पिछले साल का पासिंग पर्सेंटेज 74.68 फीसदी रहा। 19,470 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, सेकेंड डिवीजन- 45,751 स्टूडेंट्स, थर्ड डिवीजन- 80,060 स्टूडेंट्स हासिल किए। परीक्षा के लिए लगभग 1,94,533 छात्र शामिल हुए थे।
धेमाजी 90.77 पास प्रतिशत के साथ जिलों में टॉप पर रहा। डारंग ने 85.98 पास प्रतिशत हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया और लखीमपुर 85.42 पास प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला कार्बी आंगलोंग (56.39 प्रतिशत) रहा।