मुंबई के जूनियर कॉलेजों में मंगलवार को हुए दूसरे राउंड की स्पेशल काउंसलिंग के बाद 64 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली हैं। जुनियर कॉलेजों में कुल सीटों की संख्या 62754 है और अब तक मात्र 22273 छात्रों को ही सीटें आवंटित की गई हैं।

शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो तीसरे राउंड की स्पेशल काउंसलिंग के बाद भी ज्यादातर सीटें खाली रहने की उम्मीद है, क्योंकि सीटों की उपलब्धता के मुकाबले आवेदन कम आए थे। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 25000 से कुछ अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। इस चरण में 14000 से कुछ अधिक छात्रों को कॉमर्स स्ट्रीम में सीटें आवंटित हुईं वहीं, 6452 छात्रों को साइंस स्ट्रीम और 1440 छात्रों को आर्ट्स स्ट्रीम में सीटे आवंटित हुईं।

करीब 3400 आवेदकों को दूसरे चरण में सीट आवंटित नहीं हो पाई। इस संबंध में अधिकारियों का कहना था कि जिन छात्रों को दूसरे चरण में सीट नहीं आवंटित की गई उनको पहले चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटित की जा चुकी है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘कुछ छात्रों ने अच्छे कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया था लेकिन, दूसरे चरण में उन कॉलेजों में जगह भर जाने के कारण उनको सीट आवंटित नहीं हो पाई।’ जिन छात्रों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटित हो चुकी है वे 24 और 26 अगस्त को अपना एडमिशन कन्फर्म करा सकते हैं।