एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पद पर भर्तियों का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर यहां बताई गई सभी जरूरी जानकारियों और पात्रता संबंधी नियमों को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: आवेदन की तिथियां
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पद पर निकली भर्तियों में आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी और इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2025 है।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: आवेदन की प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पदों पर निकली भर्तियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है। इन पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही भेजने हैं, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: रिक्तियों की श्रेणीवार संख्या
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा निकाली गई जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के लिए कुल 89 रिक्तियां हैं, जिनकी श्रेणीवार जानकारी इस प्रकार है।
श्रेणी वैकेंसी
अनारक्षित 45
एससी 10
एसटी 12
ओबीसी (एनसीएल) 14
ईडब्ल्यूएस 08
कुल 89
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- जो उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास पास होने के साथ साथ मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल या फायर सेफ्टी में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
अन्य योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों के पास वैध वैलिड हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए, आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस सरकारी नौकरी 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु गणना 1 नवंबर 2024 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024, Direct Download Link
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के आवेदन शुल्क को श्रेणीवार विभाजित किया गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 1000 रुपये
महिला/ एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन- कोई आवेदन शुल्क नहीं
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ही करना होगा।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी की गई जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)पदों के लिए चयन प्रक्रिया का सिर्फ एक चरण है। यह चरण लिखित परीक्षा का है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चनय किया जाएगा।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024: सैलरी
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) की सरकारी नौकरी 2024 के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 31000/-3%- 92,000/- रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।