दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू होंगे और 21 जनवरी 2020 रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। आवेदक 21 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार delhihighcourt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा – एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स (लिखित) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिटेस् को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर नौकरी पाने के बाद कैंडिडेट्स को 1,31,100 रुपए महीने से लेकर 2,16,600 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। इन पदों पर 7वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलेगी। एग्जाम की फीस को ऑनलाइन ही पे किया जा सकता है। कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड से फीस पे कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनरल कैटेगरी की 15, एससी की 3 और एसटी की 1 सीट भरी जानी है। मतलब कुल 19 लोगों को नौकरी दी जाएगी।
शिक्षा: आवेदक कम से कम सात साल के काम के अनुभव के साथ अभ्यास करने वाला वकील होना चाहिए।
आयु: कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2020 को 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
फीस: जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की फीस देनी होगी। वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।