स्टेट बोर्ड एग्जाम और सीबीएसई बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। राज्य बोर्ड भी रिजल्ट जारी करने की तैयारियां कर रहे हैं। सभी राज्य बोर्ड अपना रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेंगे। इसीलिए स्टूडेंटस् को वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी चाहिए। कोई भी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेंगे। इसलिए किसी भी भ्रामक जानकारी पर कोई भरोसा न करें।
बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके अलावा पंजाब बोर्ड ने 5वीं, 8वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नागालैंड बोर्ड ने भी अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुजरात बोर्ड ने 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम लॉकडाउन से पहले खत्म हो चुके थे। अब इनकी कॉपी चेक करने का काम चल रहा है।
Highlights
असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट अपने मोबाइल पर पाने के लिए छात्र SEBA20<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 57766 पर SMS कर दें। रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर मिलेंगे।
असम बोर्ड इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट 06 जून को जारी करने जा रहा है। Indianexpress से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने रिजल्ट जारी होने की डेट की जानकारी दी। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की डेट शीट यहां से डाउनलोड करें
18 जून - गणित
19 जून - सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
20 जून - स्वचालन, व्यक्तिगत सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सौंदर्य और कल्याण
22 जून - भूगोल
23 जून - गृह विज्ञान
24 जून - पेंटिंग
25 जून - हिंदी साहित्य, उर्दू, सिंधी, गुजराती, फ्रेंच, राजस्थानी साहित्य
26 जून - संस्कृत साहित्य
27 जून - अंग्रेजी साहित्य
29 जून - कथक, मुखर संगीत,
30 जून - मनोविज्ञान
राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स के केवल दो पेपर होने हैं। 29 जून को सोशल साइंस तथा 30 जून को मैथमेटिक्स का एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से आयोजित करने जा रहा है। सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्म होंगी तथा केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियम लागू रहेंगे।
बिहार बोर्ड ने लगातार दूसरे वर्ष 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट मार्च महीने में तथा 10वीं के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए हैं। बाकी सभी बोर्ड कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करके जल्द रिजल्ट जारी करने वाले हैं।
अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। सभी राज्य बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।
राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच कराई जाएंगी. ये एग्जाम सिर्फ मॉर्निंग शिफ्ट में ही होंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
सीबीएसई ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं पर कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर, अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा। परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो, अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी के नियमों का करना होगा पालन।
गुजरात बोर्ड एसएससी और HSC जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक घोषित किये जा सकते हैं, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर देख पायेंगे
12वीं की परीक्षा 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को होगी। इसके अलावा बोर्ड ने लॉकडाउन के चलते और समय की कमी के कारण केवल प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। इससे पहले सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet) जारी की थी। 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं के लिए भौतिकी, इतिहास, लाइब्रेरी और इंफोर्मेशन साइंस और संस्कृत व्याकरण की परीक्षाएं 17 जुलाई को होंगी।" पूरी डेटसीट ( NIOS Date Sheet) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टैंसिग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नये परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न जिलों के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक 2 जून या 3 जून को की जा सकती है। इस मीटिंग में कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर अपनाये जाने वाले सुरक्षा कदमों पर भी चर्चा की जाएगी।
29 जून – सामाजिक विज्ञान
30 जून- गणित
25 जून – हिन्दी साहित्य और अन्य क्षेत्रीय भाषा साहित्य
26 जून – संस्कृत साहित्य
27 जून – अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
29 जून – कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत
30 जून – मनोविज्ञान
18 जून – गणित
19 जून – सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
22 जून – भूगोल / व्यवसाय अध्ययन
23 जून – गृह विज्ञान
24 जून – चित्रकला
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2020 के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं के पेपर 5 मार्च से आरंभ हुए थे और अंतिम परीक्षा 3 अप्रैल को होनी थी। लेकिन बोर्ड द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, हालांकि पूरे देश में लॉक डाउन लगातार बढ़ाये जाते रहने से राजस्थान बोर्ड की 10वीं की तीन परीक्षाएं और 12वीं की 12 पेपर अभी तक आयोजित नहीं किये जा सके थे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) ने राज्य विभिन्न विद्यालयों कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। आरबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेटशीट 2020 के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक और आरबीएसई 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 जून से 30 जून 2020 तक किया जाएगा।
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के बाकी विषयों की परीक्षाओं की भी डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं क्लास की परीक्षा और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी। 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी।
एनआईओएस की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रैल तक शेड्यूल थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। दरअसल देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया। पिछले महीने जेईई मेन, जेईई अडवांस्ड, नीट और सीबीएसई एग्जाम की तारीखों का ऐलान हुआ है।
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख आ गई है। खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने डेटशीट जारी की है। उन्होंने बताया, '12 क्लास के लिए भौतिकी, इतिहास, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान और संस्कृत व्याकरण की परीक्षा 17 जुलाई को होगी।' पूरी डेटशीट एनआईओएस की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है
नोटिस में लिखा है कि कई स्कूलों और पैरेंट्स ने बोर्ड के पास एग्जाम सेंटर बदले जाने की रिक्वेस्ट भेजी थी। लॉकडाउन के कारण कई बच्चे उस शहर में नहीं हैं जहां उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। हालात और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सीआईएससीई ने सेंटर बदलने का विकल्प देने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स जिस शहर / जिले / राज्य में हैं, वहां के आईसीएसई स्कूल में बचे पेपर्स की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। ये नोटिस 10वीं और 12वीं के बचे पेपर्स की परीक्षा के संबंध में है। बोर्ड ने आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) के स्टूडेंट्स को दो बड़ी राहतें दी हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ओपन स्कूल की इन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 जुलाई से किया जाएगा।
तमिलनाडु के छात्रों के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टियन ने कहा कि 10वीं और 12वीं के लिए रिजल्ट जुलाई में जारी किए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कहा कि निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की जा सकती लेकिन दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई में की जाएगी।
बोर्ड के सचिव भाबातोष साहा ने कहा, "हमने 5 जून से कक्षा 10 और 12 के लंबित पत्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली थी। अब, हमें फिर से परीक्षाओं की डेट्स को रीशिड्यूल करना होगा।"
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के मद्देनजर 05 जून से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह दूसरी बार है जब राज्य में लॉकडाउन की घोषणा के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
बिहार बोर्ड ने लगातार दूसरे वर्ष 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट मार्च महीने में तथा 10वीं के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए हैं। बाकी सभी बोर्ड कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करके जल्द रिजल्ट जारी करने वाले हैं।
राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं जून में होंगी। जल्द परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। राजस्थान सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अनलॉक 1.0 के दौरान अभी स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि स्कूलों के खुलने की डेट पर राज्य सरकारों से मशविरा लेने के बाद जुलाई में कोई फैसला लिया जाएगा।
सरकार द्वारा घोषित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 से 25 जून के बीच 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
“10वी और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग मई में पूरी हो गई थी। लॉकडाउन के कारण अप्रैल के मध्य में परीक्षा टाल दी गई थी। मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद एसएससी, एचएससी (सामान्य स्ट्रीम) परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह जारी किए जाएंगे।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) इस सप्ताह माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC), कक्षा 10वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड के डायरेक्टर ए. जे. शाह ने indianexpress.com को बताया कि बोर्ड एक या दो दिन में आंसर की जारी करेगा जिसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
परीक्षा की जो तारीखें दी गई हैं, वे इसी बात को ध्यान में रखकर दी गई हैं कि कोई भी छात्र को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो। उनका भविष्य तभी खतरे में होगा जब उनकी परीक्षा रद्द कर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होंगे। कोरोना के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंक मिलेंगे। जहां प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी वहां छमाही परीक्षा के अंक को भी आधार बनाया जा सकता है।
CBSE बोर्ड ने फैसला लिया है कि 10वीं की बची हुई विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी तथा केवल पहले हो चुकी परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सामने यह सुझाव रखा था कि छात्रों को इंटर्नल मार्क्स के आधार पर ही प्रोमोट कर दिया जाए।
बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।
असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट अपने मोबाइल पर पाने के लिए छात्र SEBA20<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 57766 पर SMS कर दें। रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट मोबाइल पर ही मिल जाएगी।