जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनकी टिपिकल स्टाइल में ‘आजादी’ नारेबाजी बेहद मशहूर हो गई है। शायद तभी अब विज्ञापनों में भी उनके स्टाइल को कॉपी किया जा रहा है। ट्रैवल वेबसाइट यात्रा डॉट कॉम ने अपना नया विज्ञापन फेसबुक पेज पर साझा किया है। इस वीडियो में कन्हैया कुमार जैसा दिखने वाला एक युवक चेक-इन के वक्त एयरलाइंस स्टाफ से विंडो सीट की डिमांड करते नजर आता है। फीमेल स्टाफ कहती है कि विंडो सीट बुक हो चुके हैं। इसके बाद, युवक कन्हैया के स्टाइल में नारेबाजी शुरू कर देता है।
एक अप्रैल को पब्लिश किए जाने के बाद शनिवार शाम तक इस वीडियो के 1 लाख 70 हजार व्यू हो चुके हैं। बता दें कि जेएनयू में हुए एक विवादास्पद इवेंट के बाद कन्हैया को गिरफ्तार किया गया था। उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। कन्हैया पर आरोप लगा कि उन्होंने देशविरोधी नारे लगाए। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि वे देश से आजादी नहीं, बल्कि देश में आजादी की मांग कर रहे थे।
क्या है वीडियो में
कन्हैया एक खास लहजे में बात करते हैं। उनकी नारेबाजी का भी एक अलग अंदाज है। इस वीडियो में कन्हैया की तरह ही दिखने वाला एक्टर उनको हूबहू कॉपी करते नजर आता है। यहां तक कि उसने वैसी ही काली जैकेट पहन रखी है, जैसा कि कन्हैया ने जेल से रिहा होने के बाद उसी रात जेएनयू स्टूडेंट्स को संबोधित करते वक्त पहन रखी थी। विंडो सीट के लिए मना किए जाने के बाद युवक काउंटर पर रखा माइक उठाकर वहां मौजूद यात्रियों को संबोधित करना शुरू कर देता है। इसके बाद वो और क्या कहता है, वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
Yatra Web Check-inTo all those who’ve heard “sorry” way too frequently at airport check-ins, we understand you, we’re with you, and we have the perfect solution for you! #YatraWebCheckInDownload the app now: https://bit.ly/YatraWebCheck-in
Posted by Yatra.com on 1 अप्रैल 2016