अमेरिका के इंडियानापोलिस की रहने वाली केलेन मेहोम्‍स की ओर से अपलोड की गई यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। पिछले हफ्ते यह फोटो अपलोड करते हुए केलेन ने लोगों से पूछा था कि इसमें वे उनकी मां और जुड़वां बहन को पहचानने की कोशिश करें। उसके बाद से ही यह तस्‍वीर चर्चाओं में है। सिर्फ टि्वटर पर यह फोटो 20 हजार से ज्‍यादा बार रिट्वीट की जा चुकी है। इंस्‍टाग्राम पर भी इस फोटो को 31 हजार से ज्‍यादा बार लाइक किया गया। सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इसमें मां कौन है? कुछ ने कहा कि कोई महिला हूबहू अपनी बे‍टियों जैसी कैसे दिख सकती है? वहीं, कुछ ने केलेन से ही सही जवाब बताने को कहा।

हालांकि, केलेन के सवाल का जवाब फोटो के साथ लिखे गए कैप्‍शन में ही छिपा था। केलेन ने लिखा था कि मां, जुड़वां बहन और मैं। यानी सबसे बाईं ओर ब्‍लैक ब्‍लेजर पहनी महिला ही बाकी दो जुडवां बहनों की मां है। केलेन ने बताया की उनकी मां की उम्र 43 साल है। बता दें कि सही जवाब मिलने से पहले सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्‍वीर को #blackdontcrack के साथ शेयर करने लगे। केलेन अब इंटरनेट पर सेलिब्र‍िटी बन चुकी हैं। उनके इंस्‍टाग्राम और टि्वटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्‍या हजारों में पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा, कई टीवी चैनल्‍स उनका इंटरव्यू लेने के लिए उतावले हैं।