पूरे देश में गर्मी कहर बरपा रही है। इसके चलते देशभर में 65 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना राज्य भी इससे अछूता नहीं है और यहां पर भी गर्म हवाओं के चलते 35 लोग जान गंवा चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी पारे में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। वहीं तेलंगाना में तेज गर्मी का असर दिखाने वाला एक वीडियो इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। इसमें एक महिला घर के बाहर धूप में फर्शपर अंडा बनाती दिख रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में दिखाई देता है कि करीमनगर की रहने वाली यह महिला अंडे को तोड़ती है। इसके बाद उसे फर्श पर डालती है। आखिर में तैयार आमलेट को पलटते हुए कैमरे के सामने हंसती हुई नजर आती है। तेलंगाना में अगले दो दिनों में भी गर्मी तेज रहेगी। इसके तहत हैदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर, रंगारेड्डी और खम्मम जिलों में गर्म हवाओं का प्रकोप रहेगा। सरकार ने राहत और बचाव के उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
WATCH: A woman cooks eggs on floor at her residence in Karimnagar (Telangana) as heat wave intensifies in statehttps://t.co/B77BHyNHZY
— ANI (@ANI_news) April 15, 2016