गौरक्षक दल द्वारा गाय चमड़ा के संदिग्ध तस्करों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सरेआम सड़क पर संदिग्धों को पीटा जा रहा है। संदिग्धों के कपड़े फाड़े हुए हैं और उन्हें एक वाहन से बांधा हुआ है। घटना गुजरात के सोमनाथ की है। ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जहां गाय तस्करों या गाय चमड़ा तस्करों को मारा और पीटा गया है।
#WATCH Suspected cow leather smugglers thrashed by cow protection vigilantes in Somnath (Gujarat) (11.7.16)https://t.co/UTA4qmAPRm
— ANI (@ANI_news) July 12, 2016
Read Also: बीफ के शक में पिटाई: पति को मारा थप्पड़ तो हमलावरों से भिड़ गईं नसीमा, पढ़ें पूरी कहानी
बता दें, जून में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें हरियाणा में बीफ ले जा रहे दो लोगों को गाय का गोबर, दही, घी खिलाने और गोमूत्र व दूध पिलाया गया था। इस घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा था कि दो लोग सड़क के किनारे गोबर के मिश्रण को सामने रख कर बैठे हैं और पानी की मदद से उसे जैसे-तैसे खाने की कोशिश कर रहे हैं।
Read Also: गौरक्षक दल ने पकड़ी गोमांस से भरी कार, ड्राइवर और हेल्पर को खिलाया ‘गोबर और गोमूत्र’ का घोल