ईरान दौरे पर राष्‍ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात के दौरान एक खास वेषभूषा में नजर आने की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स के निशाने पर हैं। मुलाकात की तस्‍वीर में वो सिर से पांव तक ढकी नजर आती हैं। ईरान जैसे रूढि़वादी देश में महिलाओं के लिबास को लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं। सुषमा ने वहां के तौर-तरीकों को अपनाते हुए मुलाकात के वक्त सिर को ढका हुआ था। इसी बात से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए। एक भारतीय लीडर के तौर पर उनके इस तरह की वेषभूषा में ईरानी राष्‍ट्रपति से मुलाकात की टि्वटर पर कुछ यूजर्स ने आलोचना की। कुछ ने जहां उनकी खिल्‍ली उड़ाई तो कुछ ने आरोप लगाया कि सुषमा ने तुष्‍ट‍िकरण के लिए यह कदम उठाया। कुछ टि्वटर यूजर्स का तो यहां तक कहना था कि सुषमा ने भारत की प्रतिष्‍ठा को चोट पहुंचाई।

सुषमा के समर्थन में कई अाए 

उधर, बहुत सारे यूजर्स सुषमा के पक्ष में खड़े नजर आए। कुछ का कहना था कि लोगों को वेषभूषा से ज्यादा इस बात पर फोकस करना चाहिए कि सुषमा ने ईरान के दौरे पर भारत के लिए क्या हासिल किया? कुछ यूजर्स ने माना कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। उनका कहना है कि देश के हिसाब से वहां की परंपरा का पालन करने में कोई हर्ज नहीं है।

पढ़ें, क्‍या प्रतिक्रिया दे रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स