कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेुजुएट लेवल एग्‍जामिनेशन, 2015 (CGLE-2015) के नतीजे स्‍थगित कर दिए हैं। आयोग ने CGLE-2015 results के लिए पहले 30 मई की तारीख तय की थी, लेकिन अब एक नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा है कि कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से नतीजों में देरी होगी।

आयोग ने यह साफ नहीं किया है कि नतीजे कब घोषित किए जाएंगे, मगर नोटिफिकेशन में कहा है कि वे उम्‍मीदवारों के हित में जल्‍द से जल्‍द नतीजे घोषित करने की कोशिश करेंगे।

SSC Notification
SSC Notification

SSC ने 9 अगस्‍त 2015 से 16 अगस्‍त, 2015 के बीच SSC CGL Tier 1 परीक्षा कराई थी। जबकि CGL Tier 2 की परीक्षा का पेपर 1 और 2 25 अक्‍टूबर को, तथा पेपर 3 26 अक्‍टूबर को कराया था।