बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रीना रॉय ने शादी से पहले ही करीब 100 से ज्यादा फिल्में की थीं। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी के बाद रीना रॉय ने बॉलीवुड से दूरी बनानी शुरू कर ली थी। शादी के कुछ सालों बाद रीना रॉय और मोहसिन खान अलग हो गए, लेकिन एक्ट्रेस की बेटी अपने पिता के पास ही थी। रीना रॉय ने अपनी बेटी को वापस पाने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने समुद्र में खड़े होने के साथ-साथ साधू-संतों का भी सहारा लिया था।

इस बात का खुलासा खुद रीना रॉय ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था। दरअसल, रीना रॉय से सवाल किया गया था कि बेटी को वापस पाने में उन्हें किस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं। इसके जवाब में रीना रॉय ने कहा था, “मुश्किल छोटा शब्द होगा, यह भयावह था।”

रीना रॉय ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने सनम को वापस पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शम्मी आंटी ने घर पर कुछ साधुओं को भेजा था, जिन्होंने मुझे बताया कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे समुद्र में खड़ा होना चाहिए और मैंने वह भी किया, जब तक मेरी मां ने इन चीजों को रोका नहीं।”

रीना रॉय ने मोहसिन खान के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मोहसिन के खिलाफ मेरे दिल में कुछ भी नहीं है। वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मेरे बाद उन्होंने दो बार शादियां कीं। उनकी तीसरी पत्नी उनका काफी अच्छे से ख्याल रखती हैं। वह सनम से जुड़े रहते हैं और वह भी उनसे बहुत प्यार करती है। जब भी वह सनम से बात नहीं कर पाते, वह चीजों को जानने के लिए मेरे पास कॉल करते हैं।”

रीना रॉय ने अपने एक्स पति के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह सनम को अपने साथ इसलिए दूर ले गए थे क्योंकि उन्हें महसूस होता था कि मैं उनके पीछे-पीछे लंदन तक जाउंगी और वहीं बस जाउंगी।” बता दें कि बेटी को वापस पाने में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी रीना रॉय की काफी मदद की थी।