राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार (22 मई) को किरण बेदी को पुदुचेरी का नया गवर्नर घोषित किया। सरकारी सूत्रों ने यह दावा किया है। किरण बेदी लेफ्टिनेंट जर्नल अजय कुमार सिंह की जगह लेंगी। इसके साथ ही मुखर्जी ने सर्बानंद सोनोवाल का खेल मंत्री के पद से इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है।

बता दें कि देश की पहली महिला आईपीएस ने 1972 में पुलिस फोर्स ज्‍वाइन किया था। उन्‍होंने 35 साल पुलिस में सेवाएं दीं। उन्‍हें बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ बतौर सीएम कैंडिडेट दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में उतारा। हालांकि, वे चुनाव हार गईं। बीजेपी को किरण बेदी के कद की वजह से इस बात का भरोसा था कि वे भारी मतों से जीतेंगी और उन्‍हें मिडल क्‍लास भी वोट देगा। हालांकि, किरण बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले कृष्‍णा नगर इलाके में ही हार गईं। हाल ही में पुदुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे भी सामने आए हैं।