सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के एक किसान के चारपाई से खेत जोत देने की तस्वीर वायरल हो रखी है। कहा जा रहा है कि जलगांव जिले के खड़की बुडरक गांव में रहने वाले विट्ठल मंडोले ने तीन एकड़ जमीन को एक दिन में चारपाई से जोता। मंडोले किसान हैं लेकिन उनके पास खुद की जमीन नहीं है, इसलिए लीज पर जमीन लेकर किसानी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। पत्नी और बड़ा बेटा बीमार रहते हैं, जबकि छोटा पढ़ाई करता है।

विठोबा के नाम से गांव में मशहूर मंडोले पहले दूसरों के खेतों में काम करते थे लेकिन इससे घर की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थी। इसलिए उन्होंने तीन एकड़ जमीन लीज पर ले ली। उन्हें इस जमीन पर फसल उपजाने के बदले साल के 25 हजार रुपये देने पड़ते हैं। सूखे के चलते उनकी परेशानियां बढ़ गई। पिछले साल केवल दो क्विंटल कपास का उत्पादन हुआ। पिछले साल बमुश्किल लीज का पैसा चुका पाए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस बार फिर से खेत लीज पर ले लिया।

उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती खेत जोतने की थी। उनके पास न तो बैल थे और न हल। खेत जोतने के लिए बैल लाने पर रोज के 500 रुपये देने होते हैं। इसी बारे में सोचते हुए वे एक दिन खेत में बैठे थे। चारपाई को देखकर उन्हें ख्याल आया कि इसे हल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने चारपाई के एक हिस्से पर भारी पत्थर बांधा और दूसरी और उसे खींचने लगे। उन्होंने बताया, ”मैंने सुबह 10 बजे काम शुरू किया और रात के आठ बजे तक पूरा खेत जोत दिया। अगले तीन दिन तक मेरा बदन दुखता रहा लेकिन काम हो गया इसकी खुशी है। अगर मैं यह नहीं करता तो कौन करता। मेरा परिवार मुझ पर आश्रित है।” इस साल उन्होंने कपास और मक्का बोया है। उन्हें उम्मीद है कि इस साल अच्छी बारिश होगी, जिससे वे लोन चुका पाएंगे।