चीन में कर्ज वसूली का एक अजीबोगरीब तरीका खूब मशहूर हो रहा है। देश की सरकारी मीडिया के अनुसार, देश में गैरकानूनी बैंक ग्राहकों से उनकी नग्न तस्वीरें गिरवी रखवा रहे हैं। कर्ज वापस ना करने की सूरत में बैंक इन तस्वीरों को सार्वजिनक करने की धमकी देते हैं। ऐसी स्थिति में कर्ज लेने वाले को शर्मिंदगी और बदनामी का डर बना रहता है।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन के गैरकानूनी बैंक कर्ज लेने वालों के रिश्तेदारों के बारे में भी जानकारी लेते हैं। इसके बाद कर्जदार की नग्न तस्वीर जमा करवाई जाती है। देश के सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने लिखा है कि कर्जदार को अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ तस्वीर खिंचवानी होती है।
REAL ALSO: OMG! हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के ‘Nude Photos’ लंदन में बिक्री के लिए तैयार
इस तरह के गैरकानूनी बैंक कर्जदारों से ढेर सारा ब्याज वसूलते हैं। चीन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक गरीब नागरिकों को कर्ज देने में आनाकानी करते हैं, इसलिए ऐसे गैरकानूनी कर्जदाताओं/बैंकों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है।