आज प्रतिस्पर्धा के दौर में लोग नौकरी पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन जो तरीका आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र आकाश नीरज मित्तल ने अपनाया उसे जानकर आप मुस्कराए बिना नहीं रह सकते। मित्तल फ्लिपकार्ट में नौकरी करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अन्य उम्मीदवारों की तरह रिज्यूमे डालने की बजाय, अपने आपके बेचने के लिए बेवसाइट विज्ञापन डाल दिया।
मित्तल ने पद पर नौकरी चाहते हैं, वह भी विज्ञापन में लिखा है। साथ ही उन्होंने अपने आपको ‘सोल्ड बाय आईआईटी खड़गपुर’ लिखा है। इसके साथ ही विज्ञापन में मित्तल ने अपनी कीमत 27,60,200 रुपए लिखी है।
वेबसाइट पर अपना रिज्यूमे डालकर साथ ही मित्तल ने लिखा कि जब आप देश के बेहतरीन लोगों के साथ भिड़ते हैं तो आप जानते हैं कि नौकरी पाना कितना मुश्किल है। इसलिए आप उस भीड़ से अलग रहने के लिए कुछ अलग करते हैं। मुझे अभी तक फ्लिपकार्ट से कोई इंटरव्यू कॉल नहीं आई है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि यह किसी के चेहरे पर मुस्कान जरूर लेकर आएगा।
मित्तल ने बाद में अपनी प्रोफाइल हटा ली थी। यह नौकरी पाने के लिए नया तरीका नहीं है। विदेश में कई जगह ऐसे तरीके देखने को मिले हैं।