HOS Class 10 results 2016: हरियाणा ओपन स्‍कूल में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं अप्रैल 2016 में कराई गई थीं।

बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि सेकेंड्री ओपन स्‍कूल एग्‍जाम (फ्रेश) में 34 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं। जबकि 53.78 प्रतिशत बच्‍चे को CTP/STC मिला है, मतलब यह बच्‍चे फेल हुए हैं या उनका किसी पेपर में कंपार्टमेंट आया है।।

19,240 बच्‍चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 6,541 पास हुए हैं जबकि 12,03 2 को STC मिला है। लड़कों ने परीक्षा में लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 35.06 रहा जबकि लड़कियों का पास 30.49 है।

Read more: Maharashtra SSC Results 2016: बोर्ड ने कहा- अफवाहों पर ना करें विश्वास, mahresult.nic.in पर जल्द जारी होंगे नतीजे

10वीं (CTP/STC) में, 16,765 ने एग्‍जाम दिया जिसमें से 9,016 पास हुए हैं जबकि 7,358 बच्‍चों को STC मिला है। लड़कों का पास प्रतिशत 54.14 जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 53.08 रहा है।

जो बच्‍चे एग्‍जाम अपना सेमेस्‍टर क्लियर नहीं कर पाए हैं या किसी पेपर में कंपार्टमेंट मिला है, वे अपनी आंसर शीट को दोबारा जांचे जाने के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।