थाईलैंड की एक 45 वर्षीय अविवाहित एक्ट्रेस ने पति ढूंढने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया। उसने बैंकॉक के लाड फराओ इलाके में एक होर्डिंग लगवा दी, जिस पर उसकी एक हॉट फोटो और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
बैंकॉक की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस एक्ट्रेस का नाम अरण्या ‘पुई’ पाथुमथॉन्ग है। बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई। होर्डिंग में लिखा है कि वे वर्जिन हैं और उन्हें किसी ऐसे की तलाश है, जो उनकी जिंदगी के खालीपन को भर सके। थाई भाषा में बने इस विज्ञापन में लिखा है, ”चालीस और वर्जिन। पुई अरण्या एक पति की तलाश कर रही हैं। एक बार मुझे वह मिल जाए, इससे पहले कि मेरी मौत हो जाए।” सूत्रों के मुताबिक, अरण्या एक बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं और वे वाकई एक पति की तलाश में हैं। डेटिंग ऐप्स और वेबसाइट पर उनकी तलाश पूरी नहीं हो सकी। उधर, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद एजेंसी को यह होर्डिंग उतरवाने का आदेश दिया है। ऐड एजेंसी पर 500 भात का जुर्माना लगाया गया है। डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अरण्या को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।