लिव-इन में अपनी पार्टनर के साथ रह रही एक महिला का पहले उसके पार्टनर ने कत्म किया और फिर उसका शव मसूरी के नजदीक जंगलों में जला दिया। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो शव के अवशेष को ढूंढ लिया गया है। पुलिस ने करीब छह घंटे तक कड़ी मशक्कत की थी, जिसके बाद डॉग स्क्वेड की मदद से अधजले हिस्सों को जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अंकित चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है, लेकिन वह देहरादून में कंस्ट्रक्शन बिजनेश चलाता है। पुलिस ने अंकित को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अंकित ने बताया कि महिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी। इसमें उसकी मौत हो गई थी और वह काफी डर गया था। जिसके बाद उसने मृतक का अंतिम संस्कार पास के जंगलों में किया।

अंकित चौधरी के साथ रह रही थी मृतक: मृतक के परजिनों के पास जब कई दिनों तक उसकी कोई खबर नहीं पहुंची तो उन्होंने पुलिस से इस मामले में मदद मांगी और बताया कि वह एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। परिजनों ने कहा कि उसके पार्टनर ने ही पीड़िता की हत्या की है। पीड़िता ने परिजनों को फोन पर बताया था कि वह एक दोस्त के सहारे अंकित से मिली थी और वह उसके साथ ही लिव-इन में रह रही है। अंकित के साथ शिफ्ट होने के बाद पीड़िता ने मैसेज और फोन का जवाब देना बंद कर दिया था।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया और जोर देकर पूछने पर उसने बताया कि पीड़िता की उसने हत्या कर दी थी और कार में डालकर उसके शव को पास के जंगलों में ले गया था। यहां उसने पेट्रोल डालकर पीड़िता के शव को आग लगा दी थी। पुलिस ने कहा, ‘आरोपी का कहना है कि पीड़िता छत से गिर गई थी। अगर ऐसा है तो उसने एंबुलेंस को कॉल क्यों नहीं किया। कुछ चीजें पूछने पर संदिग्ध पाई गई हैं। इसलिए फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।’