उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर कथित रूप से खुद को आग लगा ली। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटा बुरी तरह झुलस गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान: राठ के पुलिस उपाधीक्षक शुभ सूचित ने बताया कि मवई गांव में देवकी नंदन पाल का पत्नी किरण (25) से मायके जाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद बीते शनिवार को उसने अपने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और अपने बेटे अंकित (पांच) और बेटी संगीता (तीन) के साथ-साथ खुद पर भी मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और संगीता ने इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि करीब 40 फीसदी झुलसे अंकित का इलाज अभी चल रहा है।

National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आपसी झगड़े में गई जान: पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्ट्या पाया गया कि मायके जाने को लेकर हुए झगड़े के बाद महिला ने यह कदम उठाया। इस संबंध में राठ कोतवाली में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं। मामले की विस्तृत जांच आरंभ कर दी गई है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी छोटी सी बात के लिए कोई कैसे इतना बड़ा कदम उठा सकता है।