उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर कपड़े से लटका मिला। बताया जा रहा है कि शव से कुछ दूरी पर एक बैग और कांवड़ भी रखी थी। इस घटना की खबर फैलते ही कांवड़ ले जा रहे लोगों ने शव किसी कांवड़िये का होने की बात कहते हुए नहटौर-कोतवाली मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि कांवड़िये की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने समझाबुझाकर मामले को शांत करा दिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

क्या है मामला: बिजनौर के नहटौर कोतवाली मार्ग पर एक आम के बाग में पेड़ से एक युवक का शव शुक्रवार को लटका मिला था। शाम करीब पांच बजे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। युवक का शव कपड़े से लटका होने के कारण रास्ते से गुजर रहे कांवड़िये मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे सैकड़ों कांवड़ियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का आरोप है कि शव कांवड़ियें का है पुलिस छिपाने के लिए उसे जल्दी-जल्दी में यहां से लेकर चली गई।

National Hindi News 27 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

पुलिस से झड़प: रास्ते पर भीड़ जमा होने के कारण सीओ धामपुर महावीर सिंह रजावत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कराने और आरोपी को सजा देने के आश्वासन दिया। इसके बाद कांवड़ियों ने जाम को खोल दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले करीब ढाई-तीन घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। एसपी संजीव त्यागी का कहना है कि शव किसी कांवड़िया का नहीं लग रहा है। उसकी पहचान की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान पुलिस से कांवड़ियों की नोकझोंक और हाथापाई भी हुई और गुस्साए कांवड़ियों ने पुलिस चौकी  पर तोड़फोड़ भी की।