उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे मड़ियांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12 साल के बच्‍चे को नशेड़ियों द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया और फिर उसके मुंह में तेजाब उड़ेल दी गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चे ने नशेड़ियों द्वारा जबरन गांजा और स्मैक मंगवाने का विरोध किया था। इस घटना से पीड़ित के मुंह-हाथ व कपड़े जल गए। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में मोहम्मद वकील का 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद फैसल घर से अपने नाना के घर जाने के लिए निकला था। तभी रास्‍ते में उसे तीन नशेड़ियों ने घेर लिया और उससे दुकान से जबरन गांजा लाने के लिए कहने लगे। लेकिन जब फैसल ने इसका विरोध किया तो नशेड़ियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान नशेड़ियों ने उसके हाथ पैर पकड़कर मुंह में एसिड उड़ेल दिया। इसके बाद बच्‍चा दर्द से चीखने लगा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इलाके के ही एक आरोपी नूर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश रही है।

अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जा रहा है कि एसिड मुंह में पड़ने के बाद फैसल भागकर गोलागंज स्थित बलरामपुर अस्‍पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे फ़ौरन भर्ती कर लिया। इस घटना से फैसल का मुंह और  बुरी तरह से जल गया था जिस वजह से वो बोल पाने की हालत में नहीं है। डॉक्टरों की माने तो उसके मुंह में कुछ ज्वलनशील पदार्थ गया था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की धरपक़ड़ में जुटी है।