उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्यों में पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पहले बात यूपी की करते हैं। तो यूपी के आजमगढ़ जिले में नशे में धुत एक पुलिसवाले पर महिला के यौन शोषण का आरोप लगा है। आरोपी पुलिसवाले की पहचान सर्वेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह महिला गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। रास्ते में सर्वेश और उसका दोस्त सड़क पर शराब पी रहे थे। महिला को देख कर इन दोनों ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते पुलिसवाले को देख एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
इसपर गुस्साए पुलिसवाले युवक को गोली मार दी। घायल युवक का नाम किशनलाल बताया जा रहा है। जख्मी हालत में किशनलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सर्वेश और उसके 2 साथियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसवाला गोंडा का रहने वाला है। पुलिस ने इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
इधर बिहार के सुपौल जिले में लोगों ने एक ASI को महिला के साथ गंदी हरकत करते रंगेहाथ धर लिया। नाराज लोगों ने पहले ASI की पिटाई की और फिर उनसे सबके सामने उठक-बैठक भी करवाई। ASI के साथ हुई इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलवार की सुबह आला अफसरों की नजर इस वीडियो पर पड़ी तब पुलिस महकमे में हंगामा खड़ा हो गया।
आननफानन में यहां के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी ASI संजय शुक्ल को तुरंत सस्पेंड कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे ASI पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। इस मामले की जांच एसडीपीओ स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है।