उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ क्लास रूम में कथित रूप से छेड़छाड़ करने के मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा ने गुरूवार को अपनी मां को बताया कि 48 वर्षीय शिक्षक जिसका नाम शाजी एमसी है, क्लास रूम में उसके साथ छेड़छाड़ करता है और गलत ढंग से छूता है। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जब पीड़िता छात्रा अपने बैठने की जगह बदलती है तो वह उसे टीचर उसे फटकार कर पुरानी जगह पर ही बैठने को कहता था।
पुलिस का बयान: मामले में पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा ने गुरूवार को अपनी मां को बताया कि 48 वर्षीय शिक्षक शाजी एमसी क्लास में उसके साथ छेड़छाड़ करता है और गलत ढंग से छूता है। जब वह अपने बैठने की जगह बदलती है तो वह उसे फटकार कर पुरानी जगह पर ही बैठने को कहता है। इसके बाद छात्रा के माता पिता और अन्य कुछ लोग स्कूल पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
[bc_video video_id=”5818887191001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
स्कूल प्रबंधक नदारद: इस घटना के सामने आने के बाद जब स्कूल प्रबंधक के बारे में जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उससे बात लेकिन बात नहीं हो सकी। एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।