साल 2016 में हुए बिटफिनेक्स हैक में करीब 3.6 अरब डॉलर से अधिक कीमत के 94,000 बिटकॉइन चोरी कर लिए गए थे। जिसे उस समय की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की चोरियों में से एक कहा गया था। हालांकि अब अमेरिका के न्याय विभाग ने जानकारी दी है कि इस मामले से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चुराए बिटकॉइन (Bitcoin) भी जब्त किए गए हैं।

अमेरिकी न्याय विभाग की डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको ने कहा है कि बिटफिनेक्स हैक से जुड़ी चोरी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। साथ ही चुराई गई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के मामले में एक कपल को आरोपी बनाया गया है, जिन्हें यूएस फेडरल पुलिस ने मैनहट्टन से गिरफ्तार किया गया था। उस समय चोरी किये गए 3.6 अरब डॉलर से अधिक के बिटकॉइन की कीमत आज लगभग 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 33,720 करोड़ रुपये) है।

डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने अपने बयान में कहा कि अगस्त, 2016 का बिटफिनेक्स हैक (Bitfinex Hack) उस समय का सबसे बड़ा साइबर अपराध था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद यह बात साबित हो गई है कि क्रिप्टोकरेंसी को ज्यादा दिनों तक अवैध तरीके से सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। बता दें कि जब हैकर्स ने बिटफिनेक्स हैक को अंजाम दिया था तो बिटकॉइन की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।

डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको ने बताया कि चोरी के आरोपों में गिरफ्तार किये कपल की पहचान इलाया डच लिचेस्टीन (Ilya Lichtenstein) और हीथर मॉर्गन (Heather Morgan) के रूप में की गई है। उन पर बिटफिनेक्स हैक के तहत चोरी किये बिटकॉइन को अनधिकृत रूप से दो हजार से अधिक बार लेन-देन के आरोप हैं। हालांकि, जब इन्हें न्याय विभाग ने कोर्ट में पेश किया तो दोनों को भारी-भरकम जुर्माने पर सशर्त जमानत दे दी गई।

मैनहट्टन की संघीय अदालत ने हीथर मॉर्गन पर जहां $3 मिलियन (लगभग 22 करोड़ रुपये) का बांड निर्धारित किया तो वहीं लिचेंस्टीन के लिए बांड की राशि $5 मिलियन (लगभग 37 करोड़ रुपये) रखी गई थी। अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब इस क्रिप्टोकरेंसी की चोरी को अंजाम दिया गया था तब बिटकॉइन में लेन-देन की कीमत 7 करोड़ डॉलर के आसपास थी, जबकि अब यह कीमत बढ़कर 4.5 अरब डॉलर तक जा पहुंची है।

मामले में संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कपल के गिरफ्तार किए जाने के बाद बिटफिनेक्स ने एक बयान जारी कर धन्यवाद कहा था। साथ ही बताया था कि वह चोरी हुए बिटकॉइन की वापसी के लिए अमेरिकी न्याय विभाग के संपर्क में हैं।