अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में पांच दिन की जेल और तीन साल की प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है। इसी साल मई में पॉल पेलोसी को नापा काउंटी शहर याउंटविले में हुई कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
अमेरिका की ताकतवर महिलाओं में से एक नैंसी पेलोसी के पति के गिरफ्तारी के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप की जांच की गई थी, जिसमें पता चला था कि उनके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.08 प्रतिशत है, उसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जेल भेज दिया गया। उनपर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा था, जिसे कोर्ट ने सही ठहराया है।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मई 2022 के दौरान नापा काउंटी में पॉल पेलोसी की कार की टक्कर एक जीप से हुई थी। पुलिस के अनुसार, इस हादसे के दौरान किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं थी। इसके बाद प्राथमिक जांच में शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात सामने आई थी। मनापा काउंटी के जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि जांच के दौरान ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.082 प्रतिशत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
1963 में हुई थी नैंसी और पॉल पेलोसी की शादी
नैंसी और पॉल पेलोसी की शादी 1963 में हुई थी। नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी अमेरिकी कंपनी फाइनेंशियल लीजिंग सर्विसेज के मालिक हैं। पॉल पेलोसी की उम्र 82 वर्ष है। नैंसी के पति पॉल पेलोसी को पांच दिन जेल की सजा सुनाई गई और 6,800 डालर का जुर्माना भी लगाया है।
कौन हैं नैंसी पेलोसी
नैंसी पेट्रीसिया पेलोसी का जन्म 26 मार्च 1940 को हुआ था। नैंसी अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं, जो जनवरी 2019 से संयुक्त राज्य अमेरिका के हाउस के 52वीं स्पीकर के रूप में सेवाएं दे रही हैं। इस पद पर रहने वाली नैंसी अमेरिकी इतिहास की पहली महिला हैं। वह 1987 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं और पेलोसी संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक रैंकिंग वाली महिला निर्वाचित अधिकारी भी हैं।