आज एक ऐसे IAS अधिकारी की बात करेंगे जिन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया। इसके अलावा उन्होंने कभी कोचिंग भी नहीं ली। इस अधिकारी का नाम है- अक्षय अग्रवाल। अक्षय ने सेल्फ स्टडी की बदौलत UPSC जैसी कठिन परीक्षा में 43 रैंक हासिल की थी। अक्षय ने अन्य कैंडिडेट को भी दिल लगाकर मेहनत करने की सलाह दी है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में अपना अनुभव भी साझा किया था।
अक्षय ने कहा था, ‘किताबों के बारे में पूरी जानकारी हो जाने और टॉपर्स के साक्षात्कार से गाइडेंस मिल जाने के बाद थोड़ा समय निकालकर अपने लिए अपने हिसाब से स्ट्रेटजी बनाएं। अपना ऑप्शनल सोच-समझ कर चुनें क्योंकि यह आपकी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्ट्रेटजी बनाने के बाद महीने, हफ्ते और दिन के हिसाब से टाइम-टेबल बनाएं या टारगेट सेट करें। रोज के रोज उन्हें पूरा करने का लक्ष्य रखें।’
अक्षय अग्रवाल ने यूट्यूब का इतेमाल कर अपनी पढ़ाई के लिए बहुत से वीडियो भी देखे। उनका कहना है कि हमें अगर कोई भी विषय ठीक से समझ न आए तो उसके लिए यूट्यूब या गूगल का सहारा लेना चाहिए। हम यूट्यूब पर जाकर सर्च कर लें जिससे हमें ठीक तरह समझ आने भी लगेगा और इससे पढ़ाई में भी काफी मदद होगी।
अक्षय कैंडिडेट को यूपीएससी के लिए ज्यादा से ज्यादा बनाए गए ब्लॉग्स देखने की भी सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, ‘यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए बनाए गए खास ब्लॉग्स को भी आप देख सकते हैं। ये ब्लॉग्स कई बार टॉपर्स द्वारा लिखे जाते हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इनमें एस्पिरेंट्स बुक लिस्ट से लेकर, नोट्स तक सब उपलब्ध करा देते हैं। कौन सी किताबें अच्छी हैं, कौन सी वेबसाइट्स आपकी मदद करेंगी, सबकुछ आप यहां पा सकते हैं।’
अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वह कोचिंग के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन सिर्फ ऐसा नहीं है कि कोचिंग से ही आपको कामयाबी हासिल होती है। इंटरनेट सूचनाओं का अथाह सागर है, यहां वो सब मिलेगा जिसकी आपको तलाश है, बस ठीक से ढूंढ़ने भर की देर है। इसलिए अपने रिर्सोसेस का वाइजली प्रयोग करें और कड़ी मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी।