संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के एग्जाम को लेकर कैंडिडेट्स में एक अलग जुनून देखा जाता है। हर साल होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट बैठते हैं, लेकिन कामयाबी बहुत कम लोगों को ही मिलती है। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए IPS अधिकारी लक्ष्य पांडे ने कुछ नोट्स दिए थे। लक्ष्य पांडे ने साल 2018 के UPSC एग्जाम में 316 रैंक हासिल की थी और अभी वह दिल्ली में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के पद पर तैनात हैं।
लक्ष्य ने न सिर्फ कैंडिडेट्स का हौसला बढ़ाया था बल्कि उनके साथ अपना निजी अनुभव तक साझा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर कुछ समय पहले हाथ से लिखे हुए अपने नोट्स और एग्जाम स्ट्रेटेजी शेयर की थी। लक्ष्य ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ मुख्य टिप्स हैं जिससे आसानी से इसकी तैयारी हो सकती है।
नोट्स को अपलोड करते हुए लक्ष्य पांडे ने लिखा था, ‘यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए तैयारी कैसे शुरू करें?’ उन्होंने एक-एक करके तैयारी करने के तरीके के बारे में बताया है। इससे कैंडिडेट को मदद मिलेगी और इसे वह बहुत आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं।
Simple strategy on How to start preparation for UPSC civil services exam .
Note – Self study is better than any coaching.
Key Tip – minimum books and maximum revision . Solving and revising the tests .
(This is based on personal experience and selected candidate’s reviews) pic.twitter.com/lakBdZgGW8— Lakshay Pandey (@lakshay_cop) March 30, 2021
लक्ष्य पांडे ने कैंडिडेट को पहले कक्षा 11वीं का सिलेबस याद करने की सलाह दी है। लक्ष्य ने बताया ने कक्षा 11वीं एनसीआरटी की कुछ किताबें खरीदिए जिसमें भारतीय और वर्ल्ड ज्योग्राफी, फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी होनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल रिलेशन्स पर करेंट अफेयर के बारे में भी न भूलें। लक्ष्य ने बताया था कि करेंट अफेयर तो हर टॉपिक पर जांचने की जरूरत है, लेकिन इंटरनेशनल रिलेशन्स इसमें सबसे ज्यादा जरूरी हैं।
इसके अलावा लक्ष्य ने ये भी बताया कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को क्या नहीं करना चाहिए जैसे कोचिंग, एनसीईआरटी बुक कक्षा 6 से पढ़ाई, एक घंटे से ज्यादा अखबार पढ़ना, विभिन्न किताबें पढ़ना, और करेंट अफेयर्स मैग्जीन को एक टॉपिक पर पढ़ना बिल्कुल बेकार है।