सरकारी नौकरी को लेकर देश के युवाओं में एक अलग जुनून देखने को मिलता है। आज एक ऐसे IAS अधिकारी की बात करें जिन्होंने UPSC क्लियर करने के लिए रेलवे की सरकारी नौकरी तक को छोड़ दिया था। इस IAS का नाम है अभिषेक सराफ। अभिषेक का UPSC का सफर काफी लंबा रहा और वह लगातार इसके लिए प्रयास करते रहे। कई परेशानियां सामने आने के बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी नहीं छोड़ी।
अभिषेक ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। वहा कानपुर आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और उन्हें इसके बाद रेलवे में नौकरी भी मिल गई थी। वह रेलवे में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ट्रेनी के रूप में काम कर रहे थे। इस दौरान ही उनके दिमाग में सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा देने का ख्याल आया था। इसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी और बस लग गए मेहनत करने। UPSC 2019 में अभिषेक ने 8 रैंक आई थी।
अभिषेक सराफ को भी पता था कि ये सफर इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। देखते ही देखते अपने मुकाम तक पहुंचने में अभिषेक को चार साल का समय लग गया। अभिषेक ने बताया था, ‘तैयारी शुरू करने से पहले अपने लिए एक सपोर्टिंग ग्रुप जरूर बनाएं, जिसमें आपके परिवार वाले, कुछ खास दोस्त, आपके टीचर और मेंटर हों। यूपीएससी के इस सफर में जब आप बार-बार डगमगाओगे तो ये लोग आपको न सिर्फ संभालेंगे बल्कि दोबारा मोटिवेट भी करेंगे। जीवन में ऐसे पॉजिटिव लोगों का होना बहुत जरूरी होता है।
अभिषेक सराफ आगे बताते हैं, ‘अगर ठीक से नींद भर नहीं सोएंगे तो दिमाग काम नहीं करेगा, शरीर साथ नहीं देगा और बीमारी पाल लेंगे सो अलग। इसलिए सात से आठ घंटे पूरे चौबीस घंटे में जरूर सोएं। जैसे अभिषेक तो पावर नैप पर बिलीव करते थे और दिन में कम से कम तीन बार दस मिनट की पावर नैप जरूर लेते थे।’
अभिषेक सराफ ने कहा, ‘इंटरनेट पर टॉपर्स के बहुत से ब्लॉग्स हैं, इन्हें खोलने पर आपको बुक लिस्ट मिल जाएगी। इसके अलावा कौन सी कोचिंग के कौन से नोट्स कारगार हैं, ये भी पता चल जाएगा। सबके बारे में ठीक से पता कर लें और उसके बाद ही तैयारी शुरू करें।’