उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में करीब 100 छात्रों को मुर्गा बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि क्लास में शोर मचाने से छात्रों को मुर्गा बनाया गया है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे खूब ट्रोल भी किया है। वहीं इस मामले में कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस बात की पुष्टी की है। वहीं खबर यह भी आ रही है कि इस मामले में कॉलेज ने टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि गौतमबुद्धनगर के दादरी में एक क्लास के करीब 100 बच्चों को मुर्गा बनाया गया है। छात्रों को यह सजा क्लास में शोल गुल मचाने के लिए दी गई है। वीडियो के अनुसार, यह घटना मिहिर भोज इंटर कॉलेज की है। वीडियो में यह बताया गया है कि छात्रों के चिल्लाने से परेशान होकर सर ने यह अनोखी सजा सुनाई है। कॉलेज के प्रिंसिपल सतपाल सिंह आर्य ने इस बात की पुष्टी भी की है।

Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सीनियर ने बनाया वीडियोः वीडियो के अनुसार, यह सजा एक रिटायर्ड टीचर ने सुनाई है। बता दें कि टीचर को बतौर फिजिकल ट्रेनिंग स्ट्रक्टर (पीटीआई) तैनात किया गया है। शोल गुल से परेशान होकर स्ट्रक्टर ने छात्रों को ग्राउंड में लेजाकर यह अनोखी सजा सुनाई है। इस दौरान एक सीनियर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे यह वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो हुआ वायरलः इसका वीडियो वायरल होने पर लोगों ने टीचर को जमकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अगल-अगल प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं कुछ लोग कॉलेज और टीचर की बुराई भी करते हुए दिखें। बता दें कि वीडियो के सामने आने के बाद ही मामला सामने आया और कॉलेज प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।