उत्तर प्रदेश के बलिया में एक इंटर कालेज की छात्रा द्वारा कॉलेज में कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा लेने का मामला सामने आया है। यह हादसा गुरुवार (10 अक्टूबर) का है जिसमें छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
क्या है पूरा मामलाः पुलिस ने बताया कि विद्यालय में केवल पहली घंटी ही लगी थी कि 12वीं की छात्रा पानी पीने की छुट्टी लेकर विद्यालय की छत पर गई। उसने वहां कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को पहले शिक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूवारबारी ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला उसे अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
छात्रा की बहन को भी नहीं आत्महत्या के कारणों की जानकारीः बता दें कि आग लगाने के बाद छात्रा जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर कॉलेज के अन्य छात्रा और टीचर भी वहां पहुंचे और उसकी मदद की। कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मण मिश्रा ने बताया कि छात्रा की बड़ी बहन भी कॉलेज के 12वीं कक्षा में पढ़ती है। बता दें कि घटना के वक्त कॉलेज में उसकी बहन भी मौजूद थी। उसके बहन के अनुसार, किन कारणों से उसने यह कदम उठाया है इसकी जानकारी उसे भी नहीं है।
आग लगाने का कारण का पता नहीं चल पायाः पुलिस ने बताया कि सुखपुरा थानाक्षेत्र की ग्रामसभा दुर्गीपुर स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज की यह घटना है। बता दें कि करीब 10 बजे सुबह की यह घटना घटी है। मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा ने किन कारणों से यह कदम उठाया है, इसका पता नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।