इतिहास में ऐसी कई सीरियल किलिंग की घटनाएं हुई हैं जिनके बारे में जानकर आज भी लोग सिहर जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही सीरियल किलर के बारे में बता रहे हैं जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। हम बात कर रहे हैं बेल्ले सोरेनसन गुनेस की। इस महिला सीरियल किलर ने इंश्योरेंस के पैसों के लिए पहले अपनी पति को मौत के घाट उतारा और उसके बाद अपने दो बच्चों को भी नहीं बख्शा था। खबरों की मानें तो बेल्ले ने 40 से ज्यादा लोगों को बेरहमी से मारा था।
बेल्ले सोरेनसन गुनेस का जन्म 22 नवंबर, 1859 को नॉर्वे में हुआ था। वह 1881 में नौकरी की तलाश में अमेरिका आई थी। अमेरिका आने के 4 साल बाद बेल्ले ने मैड्स अलबेर्ट सोरेनसन नामक शख्स से शादी कर ली। साल 1900 में बेल्ले ने इंश्योरेंस का पैसा हासिल करने के लिए अपने पति समेत दो बच्चों को घर और दुकान में आग लगाकर मार दिया। इसके बाद उसने इंश्योरेंस का पैसा लिया और इंडियाना चली गई।
बेल्ले ने इंडियाना में दूसरी शादी पीटर गुनेस नाम के व्यक्ति से शादी की। जिसके बारे में उसने बताया कि एक हादसे में उसकी मौत हो गई। यहां तक कि बेल्ले ने पीटर से पैदा हुई एक लड़की और उसके भाई को भी मार दिया था। खबरों की मानें तो बेल्ले पहले अपने फार्म में लोगों को रहने के लिए जगह देती थी और बाद में उन्हें लूटकर मार देती थी। 1908 में उसने अपने एक नौकर से विवाद होने के बाद उसे जिंदा जला दिया। कुछ ही समय बाद उसके घर में आग लगी और उसके दोनों बच्चे बिस्तर पर मरे पाए गए।
जांच के दौरान पुलिस को बेल्ले के घर में एक महिला की सिर कटी लाश मिली। पुलिसकर्मियों ने लाश मिलने पर सोरेनसन के मरने का अंदेशा लगाया लेकिन बाद में जब लाश की लंबाई नापी गई तो पता चला कि ये उसकी लाश नहीं है क्योंकि वह 6 फीट लंबी थी। पुलिस को छानबीन के दौरान बेल्ले के घस से से दर्जनों कंकाल मिले थे। पुलिस ने बेल्ले सोरेनसन गुनेस को तलाशने की बहुत कोशिश लेकिन वह आखिर में कहां गई किसी को पता नहीं चला।