यूपी के सहारनपुर जिले के हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सदर बाजार थाना क्षेत्र में कथित तौर पर 35 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सपा नेता के भाई बताए जा रहे हैं। घटना से इलाके में हड़कंप है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने आगे बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित रेस्टोरेंट ‘‘टेन 11’’ के एक कमरे में मंगलवार देर रात को गोली चलने की घटना हुई। पुलिस अधीक्षक (शहर) व्योम बिंदल ने बताया कि रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गढ़ा निवासी ओवैस अपने एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में थे तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी।
अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई, पुलिस मृतक के गांव पहुंची और उनके परिजनों से मिलकर मामले की जांच शुरू की। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के बड़े भाई समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई का स्थानीय नेता हैं। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गोली लगने की जांच जारी है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।