केरल के त्रिवेंद्रम स्थित मदावूर के रेडियो स्टूडियो में घुसकर रेडियो जॉकी और सिंगर राजेश की हत्या कर दी गई। वहीं उनका दोस्त कुट्टन घायल हो गया। राजेश अपने प्रशंसकों के बीच रसिकन राजेश के नाम से मशहूर थे। यह घटना सोमवार(26 मार्च) रात हुई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनकी धर-पकड़ में जुटी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश अपने मित्र कुट्टन के साथ एक स्टेज परफारमेंश करने के बाद स्टूडियो लौटे थे। ताकि उपकरण स्टूडियो में रखकर जा सकें। रात करीब दो बजे कार से तीन की संख्या में बदमाश आए और उन्होंने स्टूडियो में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। उधर लोग रेडियो जॉकी और उनके घायल दोस्त को अस्पताल ले गए।
जहां इलाज के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। वहीं साथी कुट्टन की हालत गंभीर बताई जाती है। 35 वर्षीय राजेश अच्छे हास्य कलाकार के साथ लोकगायक भी थे। रेड एफएफ में काम करने के बाद राजेश मेट्रो स्टेशन से निजी रेडियो चैनल चलाते थे। राजेश के रेडियो चैनल का ऑफिस मदवूर स्थित पल्लिकल पुलिस स्टेशन के पास था।
