महाराष्ट्र के नागपुर से मानवता शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 7 साल की बच्ची के साथ 25 वर्षीय आरोपी ने कथिततौर पर रेप किया है। लड़की स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रही थी, तभी एक शख्स ने उसे जबरन उठा लिया और टॉयलेट में ले जाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बच्ची गांव के स्कूल ग्राउंड में खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे देखा और टॉयलेट में उठाकर ले गया। आरोपी ने वहां बच्ची के साथ रेप किया था, साथ ही उसे ये धमकी दी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई, तो उसे मार डालेगा। बच्ची इससे बहुत सहम गई और उसने परिजनों को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान हो गई है, पुलिस ने 25 वर्षीय अंकुश भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उसी गांव का निवासी है। एक ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहा था, उसने लड़की की चीख-पुकार सुनी और उसे किसी तरह से बचाया। आरोपी ग्रामीण को आता देखकर घटनास्थल से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया।
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(ए)(बी) और 506 के तहत केस दर्ज किया है. धारा 376 (ए) (बी) तब लगाई जाती है, जब पीड़िता की उम्र 12 वर्ष से कम हो। कटोल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालन ने उसे 3 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज(पॉक्सो) की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ, झारखंड में सौतेले पिता ने नाबालिग से रेप किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी को इसमें गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने बाहर लेकर गया था। पीड़िता ने इसके बाद आप बीती नानी को बताई थी।