राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाला मामाल सामने आया है। 38 वर्षीय महिला हेड-कॉन्स्टेबल ने डीएसपी पर जबरन रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आरोपी डीएसपी से करीब दो साल पहले मिली थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि करीब दो साल पहले डीएसपी श्याम सुंदर की राजस्थान पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग चल रही थी। यहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह उस दौरान ट्रेनी थी और वह उससे अक्सर मुलाकात किया करता था। शास्त्री नगर के एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया, ‘हमें इस मामले में शिकायत मिली थी और फिलहाल डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।’

पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ दर्ज की FIR: आरोपी डीएसपी के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले 3 मई को डीएसपी ने भी महिला हेड-कॉन्स्टेबल के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। डीएसपी ने आरोप लगाया था कि महिला हेड-कॉन्स्टेबल उससे 50 लाख रुपए मांग रही थी। शिकायत में डीएसपी ने बताया था कि वह पहले ही महिला को 3 लाख रुपए दे चुका है। क्योंकि उसे डर था कि महिला उसकी छवि धूमिल कर देगी।

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने महिला हेड-कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया था। महिला की गिरफ्तार जोधपुर से की गई थी क्योंकि यहां वह प्रमोशन के बाद ट्रेनिंग पर गई थी। गिरफ्तारी के बाद महिला जमानत पर बाहर आ गई थी। इसके बाद महिला ने डीएसपी के खिलाफ लंबी शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था डीएसपी कथिततौर पर उसके साथ रेप करता रहा।