Pune Crime News: पुणे के विश्रांतिवाड़ी चौक पर सोमवार शाम को एक पेट्रोल टैंकर ने एक दोपहिया गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे तीन वर्षीय जुड़वां बहनों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय सतीश कुमार झा अपनी 3 वर्षीय जुड़वां बेटियों और पत्नी के साथ दोपहिया गाड़ी यानी मोटरसाइकिल पर सवार थे। वह विश्रांतिवाड़ी चौक पर ट्रैफिक लाइट पर रुके थे। जैसे ही लाइट हरी हुई, पीछे से आ रहा पेट्रोल टैंकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया।

हादसे में जुड़वां बच्चियों की तुरंत मौत, माता की हाल गंभीर, पिता को मामूली चोटें

पेट्रोल टैंकर की ठोकर लगने जमीन पर गिरे दोनों बच्चों की तुरंत मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता दोनों सड़क हादसे में घायल हो गए। पूरा दर्दनाक वाकया इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। दुर्घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि परिवार को अस्पताल ले जाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाए जाने से पहले ही आसपास के लोगों ने परिवार को घेर लिया था। हादसे में बच्चियों की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज ससून अस्पताल में चल रहा है, जबकि पिता को मामूली चोटें आईं।

पेट्रोल टैंकर का ड्राइवर गिरफ्तार, IPC और MVA के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा, “विश्रांतिवाड़ी चौक पर सिग्नल हरा होने के तुरंत बाद पेट्रोल टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक के चालक को भारतीय दंड संहिता (IPC) और मोटर वाहन अधिनियम (MVA) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

पुणे में बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर पिता और बेटी की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

इससे पहले पुणे में देहु के इंद्रायणी वाटिका में एक सोसाइटी में इमारत की 8वीं मंजिल से गिरकर 33 साल के पिता और ढाई साल की बेटी की मौत हो गई थी। दरअसल, बच्ची 12 मंजिली इमारत के 8वें फ्लोर की रेलिंग पर बैठी थी और उसका बैलेंस बिगड़ गया था। पास में बैठे पिता ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर दोनों की गिरकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची की मां घर के अंदर थी।

पिता और बेटी की मौत का पूरा दर्दनाक वाकया सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। देहु रोड पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक दिगंबर सूर्यवंशी ने कहा कि सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर से सीसीटीवी फुटेज हासिल किया गया है। इसमें दोनों को बिल्डिंग से गिरते हुए देखा जा सकता है।

Pune-Bangalore highway accident: पुणे में कंटेनर ने 48 गाड़ियों को मारी टक्कर, 50 से ज्यादा हुए घायल | Video