Cyber fraudsters News: साइबर जालसाजों ने पुणे के एक कारोबारी से भारी रिटर्न का सब्जबाग दिखाकर और उससे बिटकॉइन व्यापार में पैसा लगाने के नाम 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। खराड़ी में रहने वाले 45 वर्षीय पीड़ित कारोबारी ने इसके बाद शुक्रवार को चंदन नगर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और प्राथमिकी दर्ज कराई।

पहले व्हाट्सएप फिर इंस्टाग्राम के जरिए बात, बिटकॉइन में निवेश

जांच अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर रामेश्वर रेवले ने कहा कि सबसे पहले शिकायतकर्ता को आरोपी की ओर से अंशकालिक नौकरी की पेशकश के बारे में एक व्हाट्सएप संदेश मिला। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ बातचीत शुरू की। आरोपी ने उसे बिटकॉइन व्यापार में निवेश करने पर भारी रिटर्न की पेशकश की। इसके बाद आरोपी ने उसे इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बात करने को कहा।

रिटर्न की जगह और 12 लाख रुपए की मांग से बढ़ा शक

शुरुआत में कारोबारी ने कुछ रकम का निवेश किया और पहले से तय फायदा उठाया। आरोपी ने इसके बाद कारोबारी को और ज्यादा रकम निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस ने कहा कि 9 से 11 अप्रैल के बीच शिकायतकर्ता ने अच्छे रिटर्न की उम्मीद में आरोपी के निर्देशों के मुताबिक सात अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23,24,400 रुपये ट्रांसफर किए। लेकिन आरोपियों ने लाभ की तय रकम देने के बदले और 12 लाख रुपये मांग लिए। इससे शिकायतकर्ता को शक हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया।

आरोपी के सात बैंक खाते फ्रीज, IPC की धाराओं में केस दर्ज

जांच अधिकारी रेवले ने कहा कि पुलिस उन खातों को फ्रीज करने में कामयाब रही है, जिनमें शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए थे। उन्होंने कहा, “आगे की जांच जारी है।” रेवले ने बताया कि पुलिस ने साइबर जालसाजों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409, 419, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धाराएं भी जल्द ही जोड़ी जाएंगी।