असम से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। पुलिस ने एक ऐसे साइको किलर को पकड़ा था जो कब्र से निकालकर मुर्दों के साथ रेप करता था। आरोपी की पहचान 50 साल बताई जा रही है और पुलिस पूछताछ में उसने कई खुलासे किए थे। ये घटना धेमाजी जिले के देवगांव की है। यहां गांव वालों ने खुद उसे लाश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।
आरोपी ने जिस मुर्दे के साथ रेप करने की कोशिश की वह एक नाबालिग लड़की का था। लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार ने उसके शव को गांव के अन्य लोगों के साथ सीमन नदी के पास दफना दिया था।
ये सब चीजों आरोपी पास में बैठकर देख रहा था, लेकिन किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि वह ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकता है। इसके बाद जो उसने किया उससे किसी की भी रूह कांप उठेगी।
गांव के लोगों ने जब पूरा क्रिया-कर्म करके घर जाने का फैसला किया तो आरोपी ने लाश के साथ ही रेप करने का प्लान बनाया। इसके बाद उसने लाश को कब्र से निकाला और अपनी हवस बुझाने का प्रयास करने लगा।
पिछले साल हुई इस घटना ने सबका दिल दहला दिया था और आरोपी की पहचान अकान साइकिया के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने पुलिस को बताया था आरोपी ने लाश को बाहर निकालने के लिए पहले यहां गड्ढा किया था।
गड्ढा करने के बाद आरोपी लाश को बाहर निकालना चाहता था, जिससे वह अपनी हव बुझा सके। लाश को बाहर निकालने के बाद उसने ऐसा ही करने का प्रयास भी किया। हालांकि समय रहते मौके पर ही गांव के कुछ लोग पहुंच गए और उन्होंने आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 306, 307 और सेक्शन 8 (Pocso) के तहत केस दर्ज किया था।