पंजाब के मोगा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने अपने स्कूल के पीटीआई टीचर पर ही जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। टीचर की इस हरकत से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली और पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में पीड़िता ने पीटीआई टीचर और प्रिंसिपल की बेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को जांच में पता चला कि पीड़िता का पूरा परिवार कनाडा में रहता था और यहां वह अपने नाना-नानी के पास रहती थी। वह रोज़ाना स्कूल जाती थी, लेकिन उसने इस बारे में परिवार को कभी नहीं बताया। बुधवार शाम ने पीड़िता ने अपने पार्किंग के पास लगे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।
अमर उजाला के मुताबिक, पुलिस ने जांच शुरू की तो शव के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल की बेटी और पीटीआई टीचर को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था कि बीते दो महीने से टीचर और प्रिंसिपल की बेटी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे आहत होकर वह मौत को गले लगा रही है।
दूसरी तरफ, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी टीचर छात्रा पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और इसमें प्रिंसिपल की बेटी भी शामिल थी। पुलिस अभी अन्य लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट को आधार बनाकर ही जांच कर रही है।
दूसरी तरफ, गुजरात के अहमदाबाद में एक बेटी ने अपने ही पिता पर रेप करने का आरोप लगाया था। पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों ने पीड़िता से जब बच्चे के पिता का नाम पूछा तो उसने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिहाड़ी-मजदूर था।