मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन फ्रॉड का एख नया मामला सामने आया है। यहां ठगों ने पीड़ित के अकाउंट से 30 हजार रुपए उड़ा लिए। दरअसल पीड़ित युवक अपनी बुलेट बेचना चाहता था क्योंकि उसे नई गाड़ी लेनी थी। इसके लिए उसने ऑनलाइन ऐप पर एक विज्ञापन भी पोस्ट किया था। इसके बाद पीड़ितों के विज्ञापन पर ठगों की निगाह गई और उन्होंने युवक को फोन किया।

फोन करने वाले ठगों ने खुद को फौजी बताया। अमर उजाला के मुातबिक, आरोपियों ने बुलेट को 45 हजार रुपए में खरीदने पर हां कर दी। आरोपियों ने युवक से पहले 30 हजार रुपए देने का वायदा किया। उन्होंने इसे एडवांस के नाम पर एक ऑनलाइन लिंक भेज दिया। इस लिंक पर जाकर उन्होंने पेमेंट करने के लिए कहा। युवक जैसे ही दिए गए लिंक पर गया तो उसके अकाउंट से 30 हजार रुपए गायब हो गए। युवक ने फोन करके कहा तो उन्होंने कहा गलती से ये पैसे उनके अकाउंटर में आ गए हैं।

पुलिस को दी सूचना: इसके बाद ठगों ने पीड़ित युवक को एक बार फिर अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अब वह वापस युवक के अकाउंट में 60 हजार रुपए डाल देंगे। जिसमें उसके 30 हजार रुपए भी शामिल होंगे, लेकिन पीड़ित युवक को समझ आ गया कि उसके अकाउंटर से और पैसे निकल जाएंगे। इसलिए युवक ने बिना झांसे में आए पुलिस को इस बाबत सूचना दी। एसएसपी ऑफिस को इस बारे में बताया गया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकफास्ट के नाम पर हुई ठगी: मुबंई में भी एक ठगी का मामला सामने आया था। यहां युवक ने ब्रेकफास्ट ऑर्डर करने के लिए एक रेस्त्रां का नंबर गूगल से निकालकर फोन किया था। पांच मिनट बाद उस पर फोन आता है और ऑर्डर तैयार होने की बात बताई जाती है। युवक से एक लिंक पर जाकर पेमेंट करने के बारे में कहा जाता है। लेकिन युवक कैश पैसे देने के बारे में कहता है, लेकिन उसे ऑनलाइन के लिए कहा जाता है और 75 हजार रुपए निकाल लिए जाते हैं।