दो बच्चियों से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने आगरा स्थित नेशनल जालमा इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी के 61 वर्षीय वैज्ञानिक विष्णुदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया है। छह-छह साल की दोनों बच्चियां पड़ोस की रहने वालीं थीं।आरोपी इंस्टीट्यूट के माइक्रोबॉयोलोजी डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं। उन पर पुलिस ने पॉक्सो सहित आईपीसी की धारा 376 का केस शिकायत मिलने पर दर्ज करते हुए घर से गिरफ्तार किया। फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मंगलवार को आरोपी वैज्ञानिक को जेल भेज दिया गया।आरोपी की बेटी ने हालांकि दावा किया है कि उसके पिता को फंसाया गया है।

ताजगंज थाने के प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि परिवार ने शिकायत में कहा था कि आरोपी वैज्ञानिक दो महीने से बच्चियों से गलत हरकतें कर रहा था। बच्चियो के पिता ने आरोप लगाया था कि जब बच्चियां बाहर खेल रहीं थीं तो वैज्ञानिक बहाने से उन्हें घर के अंदर ले गया। आरोप के मुताबिक बच्चियों को चाकलेट देने के बहाने शर्मा घर के अंदर ले जाते थे और उनसे गलत हरकतें करते थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि 27 अप्रैल को जब बच्ची देरी से घर पहुंची तो परिवार ने पूछताछ की तो उसने बताया कि शर्मा ने घर में रोककर यौन उत्पीड़न किया। यही नहीं उन्होंने दूसरी लड़की से भी गलत हरकत करने की कोशिश की। दो दिन बाद दोनों बच्चियों के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस के मुताबिक जब शर्मा लंच करने के लिए घर आते थे और ऊनकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर होतीं थीं, तब वह बच्चियों के साथ गलत हरकतें करते थे।उधर वैज्ञानिक की बेटी ने कहा-मेरे पिता ऑफिस की राजनीति का शिकार हुए हैं, उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। वह सितंबर में रिटायर होने वाले हैं और उनके पास संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर का भी पद है।