रियल लाइफ में की गई एक्टिंग भी मुसीबत खड़ी कर देती है। ऐसा ही कुछ मुंबई में हुआ। यहां पुलिस शूटिंग कर रहे एक्टरों और क्रू मेंमर्स पर केस दर्ज कर दिया। दरअसल, कलाकार ‘आतंकियों के गेटअप’ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक्टर्स किसी काम से बाहर निकले। यहीं पर एक गार्ड ने उन्हें देख तुरंत पुलिस को फोन मिला दिया। आतंकियों की खबर मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई।
मामले पर पुलिस ने बताया कि, सोमवार की शाम को वसई के पंचवटी इलाके की भारत बैंक के गार्ड अनिल महाजन ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। गार्ड ने बताया कि एक आदमी आतंकियों जैसे कपड़े पहने घूम रहा है और शायद उसके पास हथियार भी है। इसी पर मानिकपुर पुलिस ने बताया, व्यक्ति के बार में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लंबी दाढ़ी रखे और मुंह ढके हुए खुलेआम घूम रहा है। उसके पास हथियार होने की भी सूचना मिली थी। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, आतंकी होने की सूचना मिलते ही तुरंत ही पीसीआर की पेट्रोलिंग टीम को भेज दिया गया। मौके पर पहुंचते ही टीम ने एरिया को सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्कैन करना शुरू कर दिया। टीम ने देखा कि एक संदिग्ध आदमी एक प्राइवेट बस से जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध आदमी को नालासोपारा पर ट्रैक कर लिया।
उन्होंने बताया कि, जब पुलिस ने बस को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने नहीं रोकी। आखिरकार बस के रोकने पर जब पुलिस की टीम ने अंदर जाकर उस संदिग्ध को ढूंढ़ने की कोशिश की तो हमने पाया कि वह हिंदी फिल्म की शूटिंग में काम करने वाली टीम थी। जो पूरे सेटअप के साथ थी। (और…Crime News)
