मुंबई में शिवसेना नेता की जेल में बंद पत्नी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। महिला अपने पति शैलेश मिनसे की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी। उसके पति महाराष्ट्र के शाहपुर तालुका में शिवसेना के मजबूत नेता माने जाते थे। आत्महत्या करने वाली महिला का नाम साक्षी निमसे (34) है। सोमवार को साक्षी को कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल में मृत पाया गया। साक्षी के आत्महत्या की वजह अभी तक उजागर नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि साक्षी ने टॉयलट में लगी एक रॉड के जरिए फांसी लगा ली। उसके ऊपर अपने पति शैलेश निमसे की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप था। कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद से वह ज्यादा तनाव में रहती थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या की रास्ता अपनाया। दरअसल, सोमवार को जब महिला गार्ड ने देखा कि काफी देर टॉयलट में रहने के बावजूद साक्षी बाहर नहीं आई। तब टॉयलट का दरवाजा तोड़ा गया। जहां, वह मृत पड़ी थी।
मिड-डे के मुताबिक पुलिस ने बताया कि साक्षी उर्फ वैशाली निमसे अपने पति शैलेश निमसे की दूसरी औरत के साथ अफेयर को लेकर बेहद परेशान थी। आए दिन दोनों के बीच में बहस और मारपीट होती थी। इसलिए उसने शैलेश की एक सुपारी किलर (प्रमोद लुटे) के जरिए पिछले साल अप्रैल में हत्या करा दी। साक्षी ने सुपारी किलर को हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए थे। आरोपों के मुताबिक शैलेश को उन्हीं के घर में मारा गया और हत्यारे ने इसके बाद उनकी लाश पास के जंगल में जला दिया।