मध्यप्रदेश के छतरपुर के नौगांव में एक महिला पुलिसकर्मी ने हत्या के अपराधी को पकड़ने के लिए नायाब तरीका निकाला। उसकी ट्रिक काम कर गई और काफी समय से फरार चल रहा ईनामी अपराधी गिरफ्तार हो गया। इस काम को नौगांव थाना क्षेत्र की गरौली चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर माधवी अग्निहोत्री ने अंजाम दिया। उनकी सूझबूझ और प्लान को विभाग में काफी सराहा जा रहा है।
घर में घुसकर की थी युवक की हत्या : कुछ दिन पहले तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस मामले के दो आरोपी तो गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन मुख्य आरोपी बालकिशन चौबे पुलिस की नजरों से बचता रहा। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी। उसके हर ठिकाने पर छापा मारा गया, मुखबिरों का जाल भी बिछाया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
Hindi News Today, 30 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उस पर दस हजार का ईनाम घोषित था : पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। इसके बावजूद वह नहीं पकड़ा जा सका। इसके बाद नौगांव थाना क्षेत्र की गरौली चौकी प्रभारी माधवी ने एक आइडिया खोजा। उन्होंने कहीं से उससे फोन पर संपर्क साधा। उसकी प्रेमिका बनने का नाटक कर उससे बातें करना शुरू किया। कई दिनों तक बातचीत के बाद उन्होंने उससे मिलने का प्रस्ताव रखा। वह तैयार हो गया। फोन पर ही स्थान और समय तय हुआ।
तय समय और जगह पर पहुंच गया : तय जगह पर बिल्कुल ठीक समय पर अपराधी बालकिशन पहुंचा। वहां पहुंचने पर चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बड़े सूझबूझ के साथ काम लिया। वे अपने साथ सादी वर्दी में कुछ पुलिस वालों को भी ले गईं। उसके पहुंचते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आम तौर पर पुलिस पर अपराधियों के साथ मिलीभगत करने और उनको संरक्षण देने के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन चौकी प्रभारी की इस प्लान का विभाग में जमकर तारीफ हो रही है।