यूपी के मुरादाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां पैदल पैदल स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी सहम सकता है। बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाई है।

गोली लगते ही हुई मौत

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इस घटना से इलाके में सनसनी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली लगते ही शिक्षक सड़क पर गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। बदमाशों ने इस घटना को सरेआम अंजाम दिया है।

शिक्षक का नाम शबाबुल हसन है, वे उस समय स्कूल जा रहे थे। उसी समय बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, इसका वीडियो दिल दहलाने वाला है। दरअसल, शबाबुल हसन रोजाना की तरह अपने घर से पैदल ही स्कूल जा रहे थे।

थोड़ी दूर जाने के बाद ही उनके ऊपर फायरिंग की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से दो बदमाश आए और कुछ ही पलों में उनके करीब जाकर कनपटी पर गोली मार दी, इस कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।