भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोमवार(19 मार्च) को अलीपुर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है। उन्होंने क्रिकेटर पति के खिलाफ लगाए सभी आरोपों के सिलसिले में मजिस्ट्रेट के सामने बात की। कोर्ट से निकलने के बाद हसीन जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास मिलने के लिए पहुंची। हसीन जहां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पति मो. शमी के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री का साथ चाहती है। पत्नी ने मो. शमी पर विवाहेत्तर संबंधों के जरिए अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया और मारने की कोशिश का भी। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर पति अलिश्बा नाम की पाकिस्तानी महिला के साथ मो. शमी के संबंध रहे।
मो. शमी की पत्नी ने कहा, अलिश्बा न तो प्रशंसक है न ही शमी की कोई दोस्त है, क्या कोई अच्छा इसान किसी शादीशुदा व्यक्ति के साथ होटल के कमरे में जा सकता है। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि अलिसबा उनके परिवार को नष्ट करने के लिए शमी की जिंदगी में आई।
हाल में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर अलिशबा पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेने का आरोप लगाया था। कहा था कि ये पैसे कारोबारी मोहम्मद भाई के आग्रह पर शमी ने लिए थे। हसीन जहां की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने नौ मार्च को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने हसीन जहां ने करीब दो घंटे तक बयान दिया। सेक्शन 164 के तहत हसीन जहां के पुलिस ने बयान दर्ज किए। हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि-हसीन जहां ने मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज कराया है, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। बता दें कि हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था, जिस पर 17 मार्च को बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय पर हसीन जहां से तीन घंटे तक पूछताछ की थी। उधर शमी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।